संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 28 Sep 2023 12:24 AM IST
मुसाफिरखाना (अमेठी)। संजय गांधी अस्पताल के मामले को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने के मामले में एक और कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पावर कारर्पोरेशन के दो संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।
क्षेत्र के पूरे पहलवान गांव में बीते मंगलवार को पूरे पहलवान गांव के पास संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के विरोध स्वरूप किये गए प्रदर्शन और अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाए जाने के मामले में स्थानीय कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। नामजद आरोपी बनाए गए दस लोगों में शामिल मनोज मिश्रा और अनुज तिवारी स्थानीय विद्युत उपखंड कार्यालय में संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे थे।
प्रदर्शन में संलिप्तता पर ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक परियोजना एवं नोडल अधिकारी अजय दूबे ने बुधवार को कार्यालय आदेश जारी कर मनोज मिश्रा और अनुज तिवारी की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है। उप मंडलीय अभियंता ने दोनों की सेवा समाप्त किये जाने की पुष्टि की है।