Bell rang at Union Minister's camp office for old pension

प्रदर्शन करते अटेवा के पदा​धिकारी

अमेठी। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। इसके बाद जामो मार्ग स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर रविवार को घंटी बजाओ कार्यक्रम में शिक्षकों की तीन पीढ़ी शामिल हुई। ओपीएस और एनपीएस शिक्षकों के साथ कई सेवानिवृत्त शिक्षक भी आंदोलन में शामिल हुए। अटेवा के जिलाध्यक्ष मंजीत यादव और राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीलम त्रिपाठी की अगुवाई में सभी शिक्षक शहर स्थित डाकबंगले पर एकत्रित हुए। पैदल मार्च करते हुए केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी के कैम्प कार्यालय पहुंचे। वहां नारेबाजी कर पुरानी पेंशन बहाली करो-बहाल करो, पेंशन हक है हमारा लेकर रहेंगे, नारे लगाते हुए कैंप कार्यालय पर घंटी बजाई।

सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने अटेवियन्स से मिलने के लिए एक बजे का समय दिया था लेकिन, मुलाकात न हो पाने पर मौजूद पदाधिकारी को केंद्रीय मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य,देवांशु सिंह, सैयद अली वाकर वीरेंद्र यादव, सुमन सिंह के साथ अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्र हास सिंह, राम कुमार दूबे, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अब्दुल रसीद, संजीव कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्रीराम सोनी, कपिलेश यादव, संतोष कुमार यादव, अश्वनी द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, जामवंत मौर्य,बजरंग बली, जीतेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *