अमेठी। पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आंदोलन के तीसरे चरण में प्रदर्शन पर उतर आए। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले डीआईओएस कार्यालय से कलेक्ट्रेट पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर नई पेंशन स्कीम समाप्त करने व पुरानी पेंशन योजना बहाल होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
पु रानी पेंशन योजना बहाल करने समेत कर्मचारी हितों से जुड़ी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले कर्मियों व शिक्षकों ने नगर में बाइक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कर्मियों व शिक्षकों का कहना था कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। इसकी बहाली को लेकर कर्मचारी काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने चेताया कि यदि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है, तो इसके लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। नारों के बीच नई पेंशन स्कीम को धोखा तो पुरानी पेंशन को अपना हक बताया। आंदोलनकारियों ने कहाकि अप्रैल 2005 से पूर्व निकाली गई रिक्तियों के सापेक्ष 2005 के बाद योगदान करने वाले कार्मिकों, शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए। सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी, अटेवा मंच जिलामंत्री अजय कुमार मौर्या, महेंद्र प्रताप मिश्र, रमेश प्रजापति, आशुतोष पांडेय, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।