
प्रदर्शन करते शिक्षक
अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त कार्य समिति की बैठक मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहर स्थित निजी भवन में हुई।
बैठक में श्रीराम सोनी ने बताया कि दो अक्टूबर को जिले में पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व पहुंचेगी। धम्मौर के पास पेंशन रथ का स्वागत करते हुए सभा की जाएगी। बैठक एजेंडा के अनुसार बैठक के बिन्दुओं चर्चा करते हुए गत वर्ष के सदस्यता शुल्क, पेंशन संघर्ष शुल्क, वर्तमान सदस्यता शुल्क पर विचार, जनपदीय निर्वाचन,निष्क्रिय ब्लॉक समितियों को सक्रिय करने ,संगठन की मजबूती पर चर्चा कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी,आशुतोष मिश्रा, राम यश वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, श्याम बहादुर सिंह,डाॅ शिव कुमार वर्मा,ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, ओमेन्द्र सिंह,दिलीप यादव, वीरेन्द्र कुमार, भारत चन्द्र,वाहिद अली, डॉ अमित पांडेय समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। संवाद