
बीएसए को ज्ञापन सौंपते शिक्षक
गौरीगंज (अमेठी)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बुधवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शांति मार्च निकाला। इसके बाद कार्यालय पहुंच शिक्षकों ने बीएसए संगीता सिंह को ज्ञापन दिया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 22 सूत्री मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत शिक्षकों ने मार्च निकाला। बाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन साैंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली व केंद्र की भांति पेंशन निर्धारण क्रियान्वयन, राज्य कर्मियों की तरह निशुल्क कैशलेस चिकित्सा, गैर शिक्षण कार्यों से मुक्ति, वीडियो व वायस काल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण की आड़ में हो रहे उत्पीड़न को बंद करने की मांग की। ईएल, हाफ डे व प्रतिकर अवकाश, पितृ विसर्जन, नवरात्र प्रथम दिवस, दुर्गाष्टमी सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग की है। बीएसए ने शिक्षकों को ज्ञापन महानिदेशक तक पहुंचाने का भरोसा देते हुए वापस किया।
इस मौके पर जिला संयोजक विवेक शुक्ला व सहसंयोजक धीरेंद्र बघेल, पंकज शुक्ल, दल बहादुर सिंह, दिलीप शुक्ल, सत्येंद्र तिवारी, अश्वनी,अनुराग यादव, रमाशंकर यादव, व मो उबैद समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।