अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को 18 सूत्री ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के निराकरण की मांग की है। रविवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र की अगुवाई में गौरीगंज, शाहगढ़, मुसाफिरखाना व जामो के शिक्षकों ने गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास पर मुलाकात की।
शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली। कैशलेश चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश दिए जाने। पदोन्नति किए जाने। प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने। मृतक आश्रित नियुक्ति सहित 18 प्रमुख मांगे रखी। शिक्षकों ने समस्याओं के निराकरण की मांग की। विधायक ने मांग पत्र मुख्यमंत्री के पास प्रेषित किए जाने की बात कही।
इस मौके पर जिलामंत्री अरुण कुमार सिंह, गंगा धर शुक्ल, शशांक शुक्ल ,अखिलेश प्रताप सिंह, मारुति यादव, विनोद यादव, सुभाष वर्मा, कृष्ण कुमार कनौजिया, चंद्रमोहन तिवारी ,डा.वंशवर्धन शुक्ल, विवेक कुमार सिंह, आलोक कुमार तिवारी ,रामबरन कनौजिया, डाॅ. शिवाकांत शुक्ल, दिनेश नारायण, प्रशांत कुमार त्रिपाठी, रवीन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।