अमेठी। शहर स्थित कोतवाली में मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। तबीयत में सुधार होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। युवक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अमेठी कस्बे के एक सब्जी विक्रेता की बाइक मंगलवार की सुबह चोरी हो गई। दुकानदार व आस-पास के लोगों ने टिकरी गांव निवासी विनय कुमार सिंह को बाइक सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। विनय को अभिरक्षा में लेने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।
तभी विनय ने शौच करने की बात कही तो उसे थाने में बने प्रसाधन कक्ष भेजा गया। जहां विनय ने पहले से उसके पास मौजूद ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। खून बहता देखकर होमगार्ड ने पुलिस कर्मियों को बताया। अस्पताल में उपचार करवाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
– विनय कुमार सिंह ने बताया कि भूल से बाइक वह ले गए गया था। जानकारी होने पर वापस करने आया तो पब्लिक ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। बताया कि पुलिस लगातार उसे प्रताड़ित कर रही है। इसके पहले भी तीन बार उसका चालान फर्जी तरीके से पुलिस कर चुकी है।
बताया कि मंगलवार को भी उसे बंदीगृह में रखा गया था, जहां उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटी है। उसने पुलिस कर प्रताड़ना व फर्जी केस में फंसाने से नाराज होकर हाथ की नस काटने की बात कही है।
इनसेट
दर्ज है पहले से कई केस
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि विनय सिंह को बाइक सहित नागरिकों ने सुबह सौंपा था। विनय पर बाइक चोरी करने का आरोप है। थाने में एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में छह केस दर्ज है। बताया कि अब वह स्वस्थ है। केस दर्ज कर पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उठ रहे सवाल
अमेठी कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में युवक के हाथ की नस काटने की घटना के बाद पुलिसिंग सवालों में है। क्या पुलिस ने युवक की तलाशी नहीं ली, अगर ली तो ब्लेड कैसे रह गया। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने क्या देखा। इन तमाम बिंदुओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
एसपी डॉ. इलामारन जी का कहना है कि संबंधित युवक के खिलाफ कई मुकदमे पहले से हैं। फिलहाल, हरेक बिंदु की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
