संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 02 Sep 2023 12:09 AM IST
अमेठी। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतना या अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहना पुलिस कर्मियों को भारी पड़ेगा। एसपी ने सभी की गोपनीय जांच कराने की योजना बनाई है। विशेष अफसरों की टीम गठित कर कार्यों समेत अन्य बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट के आधार पर पुरस्कार या दंड का निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिले में अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थों के निर्माण व तस्करी को प्रतिबंधित करने के साथ पुलिस की छवि सुधारने के लिए एसपी डॉ. इलामारन जी ने थानों के साथ पुलिस कार्यालय के पटलों पर तैनात पुलिस कर्मियों की गोपनीय जांच कराने की योजना बनाई है। विशेष अफसरों की टीम गठित कर एसपी ने पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में सक्रियता, संभ्रांत लोगों से समन्वय, अपराधियों से साठ-गांठ, पेड़ कटान, अवैध खनन, मादक पदार्थ निर्माण व विक्रेता से उनके संबंध समेत कई बिन्दुओं की जांच करने को कहा है।
एसपी डाॅ. इलामारन जी ने बताया कि जांच में अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तो बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।