संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 27 Nov 2023 12:47 AM IST

खाद के लिए लगी लाइन
अमेठी। डीएपी खाद को लेकर संबंधित केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है। रविवार को ब्लॉक संग्रामपुर स्थित गोरखापुर केंद्र पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी दिखाई पड़ी।
भीड़ को देखते केंद्र पर पुलिस की निगरानी में डीएपी का वितरण किया गया। रविवार की सुबह से किसान खतौनी व आधार कार्ड लेकर लाइन में लगे रहे। केंद्र प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि केंद्र को 300 बोरी डीएपी मिली है। किसानों को खतौनी व आधार कार्ड के आधार पर डीएपी बांटी जा रही है।
