गौरीगंज(अमेठी)। इन्हौना थानाक्षेत्र के कोटवा गांव में सोमवार सुबह पेड़ मे बांध कर पिटाई से मौत के घाट उतार गए युवक के परिजन मंगलवार को शव पहुंचने के बाद भड़क गए। अहमदाबाद से पहुंचे पिता ने चौकीदार की तहरीर दर्ज मुकदमे पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पिता के विरोध को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। बाद में पिता से भी प्रार्थनापत्र लेकर आरोपियों का नाम शामिल करने का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया।
इन्हौना थानाक्षेत्र के कोटवा गांव निवासी रक्षाराम ऊर्फ अरविंद कुमार (23) की रविवार रात राजाराम व परिवार के सदस्यों ने घर पर पकड़ घर के पास राधेश्याम मौर्य की नीम के पेड़ में रस्सी से बांध पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने चौकीदार छोटेलाल की तहरीर पर छह के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सूचना पाकर पहुंचे मृतक के पिता रामकिशोर ने चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज होने तथा हत्या में सभी का नाम शामिल नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि पुलिस हत्या करने वालों को बचाने की कोशिश में जुटी है। मृतक के पिता ने जब विरोध शुरू किया तो पुलिस ने नाम शामिल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
जांच के बाद बढ़ाया जाएगा नाम
एसएचओ कंचन सिंह ने बताया कि मृतक रक्षाराम के पिता रामकिशोर ने मंगलवार को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दर्ज केस में जांच व विवेचना के दौरान शिकायती पत्र में शामिल लोगों का नाम दर्ज करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।