संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 23 Jun 2023 12:04 AM IST
तिलोई (अमेठी)। मोहनगंज थानाक्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव में पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला है। मृतक की दादी ने हत्या कर फंदे से लटकाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। मोहनगंज थानाक्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव निवासी मोहन (19) अपनी दादी दुजा के साथ रहता था। मोहन की मां कई वर्ष पहले घर छोड़कर जा चुकी हैं, तो पिता रघुनाथ महाराष्ट्र में नौकरी करता है। काफी दिनों से पिता भी घर नहीं आया है। बुधवार शाम उसकी दृष्टिहीन दादी मोहन को पुकारती रहीं ,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दुजा की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो घर के परिसर में पेड़ से मोहन का शव लटकता दिखा। शव देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा जिसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
खो गया था युवक का मोबाइल
ग्रामीणों के अनुसार बीते बुधवार को मोहन का मोबाइल गांव में गायब हो गया था। जिससे वह काफी परेशान था। बृहस्पतिवार को मोहन की मौत के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस को गायब मोबाइल गांव के ही एक युवक के पास मिला। फिलहाल पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी है।