अमेठी। जोधपुर से वाराणसी के बीच अलग-अलग रेल ट्रैक से संचालित मरुधर एक्सप्रेस 15 अक्तूबर तक सिर्फ प्रतापगढ़ तक संचालित होगी। वाराणसी में यार्ड रिमाडलिंग काम के लिए ब्लॉक से यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को सुविधानुसार लखनऊ, रायबरेली, अमेठी व प्रतापगढ़ से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
वाराणसी-अयोध्या-लखनऊ ट्रैक पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को वाराणसी से रवाना होकर जोधपुर जाने वाली व जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को वाराणसी के बीच संचालित होने वाली मरुधर ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा। वाराणसी-जोधपुर के बीच अप व डाउन में सुल्तानपुर-उतेरिटया रेल ट्रैक पर रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को संचालित मरुधर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
10 सितंबर से अपने निर्धारित दिन व समय पर यह ट्रेन लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर प्रतापगढ़ से संचालित होगी। इस ट्रेन का परिचालन वाराणसी तक नहीं होगा। अमेठी से प्रत्येक बृहस्पतिवार को अप व डाउन में संचालित मरुधर एक्सप्रेस प्रतापगढ़ तक ही संचालित होगी। अयोध्या व सुल्तानपुर रेल ट्रैक के यात्रियों को मरुधर एक्सप्रेस में यात्रा करने की सुविधा प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली व लखनऊ में मिलेगी। वाराणसी की यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक मरुधर एक्सप्रेस के लखनऊ-रायबरेली प्रतापगढ़ रेल ट्रैक से सिर्फ प्रतापगढ़ तक संचालन संबंधी आदेश जारी किया है। स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज प्रवीण सिंह ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन के परिचालन में परिवर्तन से जुड़ी सूचना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ट्रेन से जुड़ी जानकारी रेल विभाग के एप या स्टेशन से यात्री प्राप्त कर सकते हैं।