
कलेक्ट्रेट में बैठक करते प्रभारी मंत्री, डीएम व अन्य।
अमेठी। सर्द मौसम में भी कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव की बैठक में गर्मी दिखी। नगर विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने पूछा कि ईओ गौरीगंज कहां हैं… इस पर अफसरों ने बताया कि वह आते ही नहीं है। इतना सुनते ही नाराज मंत्री ने कहा कि एक दिन का वेतन रोकिए, स्पष्टीकरण लीजिए और शासन को डीओ लेटर लिखिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। जिले में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने, पात्रों को योजनाओं से आच्छादित करने एवं आवास के लाभार्थियों को बची किस्त जारी कर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि जिले में छुट्टा गोवंशों से निजात दिलाए जाने को लेकर 1.60 करोड़ रुपये की लागत से चार गोशाला का निर्माण चल रहा है। छुट्टा गोवंशों की गणना और चिन्हित करने का कार्य किया गया है। प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका गौरीगंज के अधिशाषी अधिकारी के नहीं आने और गौरीगंज में संचालित गोशाला के बंद होने पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रभारी मंत्री ने डीएम को ईओ के विरुद्ध डीओ लेकर लिखने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम अर्पित गुप्ता, एएसपी हरेंद्र कुमार, डीडीओ तेजभान सिंह, सीएमओ डा. अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए एश्वर्य यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने दिए ये निर्देश
– अधीक्षण अभियंता विद्युत अनावश्यक विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने, जर्जर तारों को बदलने तथा विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को परेशान करने की शिकायतों एवं अन्य कार्यों पर कार्यवाही करें।
– जिले में चल रहे 50 लाख से ऊपर की लागत के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं। बजट के अभाव में जो निर्माण कार्य रुके हुए हैं, उनमें धन आवंटन के लिए शासन को जिलाधिकारी की ओर से पत्र भिजवाए जाएं।
– सभी अधिकारी व कर्मचारी जनसामान्य के प्रति अपना आचरण व व्यवहार नम्र रखें। जनप्रतिनिधियों का फोन तत्काल उठाएं एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव प्राप्त करें।
सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
– प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि विपक्षी दल, पीडीए और इंडिया गठबंधन बनाकर भाजपा का रास्ता रोकने वाले बेनकाब हो चुके हैं। पांच राज्यों में चुनाव हुआ। जिसमें जनता ने भाजपा की वैचारिक विचार धारा और पीएम, सीएम पर विश्वास किया।
भारत जोड़ो संकल्प यात्रा निकालने वाले, पीडीए, सपा और इंडिया गठबंधन के सभी विपक्षी दल पर जनता विश्वास नहीं करती। जनता भाजपा पर विश्वास करती है और 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्हाेंने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।