
जनसमस्याएं सुनते प्रभारी मंत्री
अमेठी। पावर काॅर्पोरेशन की उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायत पर मंगलवार को प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव सख्त नजर आए। मंत्री ने विजिलेंस की टीम को बिजली उपभोक्ताओं को परेशान नहीं करने को कहा। विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने की शिकायत को गंभीरता से निस्तारित करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक करने के बाद गोआश्रय केंद्र, परियोजना का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।
अधीक्षण अभियंता विद्युत को अनावश्यक विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने तथा विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को परेशान करने की शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। दैवी आपदा के दौरान तत्काल पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्ति अभियान की जानकारी लेते हुए मानक के अनुसार कार्य पूरा करने को कहा।
स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एंबुलेंस, टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए व्यवस्था बेहतर बनाने को कहा। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर निर्देश दिए हैं। मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ बजट के अभाव में बंद पड़ी परियोजना के लिए धन की डिमांड करने को कहा। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने सेम्भुई में गोशाला का हाल देखा। सोंगरा में पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चन्दईपुर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी शिव प्रसाद के घर पहुंचकर सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक में डीएम राकेश कुमार मिश्र , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, एसपी डॉ इलामारन जी, सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम अर्पित गुप्ता, डीडीओ तेजभान सिंह, सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह व जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।