संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:10 AM IST
मुसाफिरखाना (अमेठी)। कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। शुक्रवार को थाने पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के पूरे पहलवान निवासी राम कुमार की बहू सुमन को प्रसव पीड़ा होने पर 15 सितंबर को परिजनों ने कस्बे में संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कहते हुए आपॅरेशन किया। प्रसूता की तबीयत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। वह लोग प्रसूता को लेकर लखनऊ स्थित एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। मौत की पुष्टि के बाद परिजन घर आए और अंतिम संस्कार कर दिया।
शुक्रवार को रामकुमार ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि अस्पताल प्रशासन मृतक के उपचार की सूचना व सीसीटीवी फुटेज तक नहीं दे रहा है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया अब मौत का कारण कैसा स्पष्ट हो। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिलने वाले तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी।