जगदीशपुर(अमेठी)। कस्बे में संचालित निजी चिकित्सालय में सोमवार को प्रसव के बाद मंगलवार की सुबह नवजात की तो देरशाम प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रसूता व नवजात के मौत के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए सूचना के बाद कार्रवाई का दावा कर रहे है। इधर, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।
जामो थानाक्षेत्र के पूरे शुक्लन अहद निवासी कालिका शुक्ला की पत्नी उषा शुक्ला को रविवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन जगदीशपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां भर्ती होने के बाद सोमवार की रात सामान्य प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद मंगलवार की सुबह नवजात शिशु की मौत हो गई।
परिजन अभी नवजात की मौत के सदमे से उभरे भी नहीं थे कि देर शाम प्रसूता उषा की भी मौत हो गई। प्रसूता व नवजात की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजन निजी चिकित्सालय पर उपचार के लापरवाही की बात कहते हुए आक्रोशित हैं। कालिका शुक्ला ने बताया कि थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराएगें। फिलहाल खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। यदि प्रसूता व नवजात की मौत हुई है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो टीम बनाकर प्रकरण की जांच कराई जाएगी। लापरवाही से प्रसूता व नवजात की मौत हुई होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।