पहले चरण में गौरीगंज के गढ़ामाफी धाम पर चल रहा अभियान
गौरीगंज (अमेठी)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायती राज विभाग जिले के धार्मिक स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने की कोशिश में जुटा है। गौरीगंज के गढ़ामाफी स्थित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सफाई करने के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस से धार्मिक स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। गौरीगंज के ग्राम पंचायत गढ़ामाफी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों की टोलियों के माध्यम से गांव में फैले हुए प्लास्टिक कचरे को बोरियों में भरने, मंदिर परिसर के आसपास के दुकानों में प्रयोग किये जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने के साथ ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक कचरे का प्रयोग नहीं किये जाने की शपथ दिलाई गई।
अभियान में दुकानों में प्लास्टिक बैग/थैलियों का प्रयोग पाये जाने पर अर्थदंड की कार्यवाही की गयी। बताया कि अभियान में ग्राम पंचायत में एकत्रित की गई डेढ़ क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक को सुजानपुर में निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में एकत्रित प्लास्टिक कचरे का भंडारण कराया गया है, जहां पर इस कचरे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तैयार किए जाने वाले मार्गों में प्रयोग किया जायेगा।
बताया कि गढ़ामाफी को अन्य ग्राम पंचायतों हेतु प्रेरक मॉडल के रूप में विकसित करते हुए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी धार्मिक स्थानों पर भी टीम गठित की सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा से मुक्त किया जाएगा। अभियान के दौरान एकत्र प्लास्टिक कचरे को ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित कराए जा रहे आरआरसी पर भंडारण कराते हुए निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त धार्मिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है।