अमेठी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सीडीओ को ज्ञापन देकर फसल सर्वे करने में असमर्थता जताई है। लेखपालों की कमी और कार्यों की अधिकता का हवाला दिया है।
प्रांतीय नेतृत्व के क्रम में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला इकाई जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता और जिला मंत्री वीरेंद्र प्रसाद शुक्ला ने सीडीओ को ज्ञापन दिया है। बताया है कि प्रदेश में लेखपालों के सृजित 30857 पदों के सापेक्ष लगभग 50 प्रतिशत पद रिक्त है। एक लेखपाल दो या तीन क्षेत्रों का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। इस समय लेखपालों के पास रियल टाइम खतौनी निर्माण, अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, आन लाइन खसरा फीटिंग, कृषि गणना, टीआरएस टेबल, क्राॅप कटिंग, मालगुजारी, जमाबन्दी, बंटवारा, मेड़बंदी पैमाइश ग्राम समाज संपत्ति सहित अन्य काम हैं। लेखपालों के पास कार्यों की अधिकता एवं संसाधनों की कमी है।
कहा है कि पूर्व में कृषि विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल से यह कार्य सम्भव नहीं है। हर लेखपालों को अच्छी क्वालिटी के मोबाइल खरीदकर ही सर्वे का कार्य करना पड़ेगा। संघ ने लेखपालों को उक्त सर्वे कार्य से मुक्त रखे जाने की मांग कर कहा है कि जिससे वह अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ पंचायत विभाग की स्वामित्व योजना एवं कृषि विभाग की किसान सम्मान योजना के कार्य के साथ-साथ निर्वाचन सहित अन्य विभागीय कार्य समय से कर सके। लेखपाल संघ ने कृषि विभाग अपनी उन्नत योजना का क्रियान्वयन अपने विभाग के कर्मचारियों अथवा प्राइवेट सर्वेयर के माध्यम से कराने की मांग उठाई है।