अमेठी। वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते निरस्त आठ ट्रेनों का संचालन शनिवार से नियमित हो गया। ट्रेनों का संचालन नियमित होने से दैनिक के साथ अन्य यात्रियों का राहत मियी। पंजाब मेल व नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 15 अक्तूबर के बाद बहाल होने की उम्मीद है।
लखनऊ-रायबरेली-वाराणसी ट्रैक पर संचालित ट्रेनों के निरस्त होने और मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होने से यात्री लगातार परेशान हो रहे थे। वाराणसी में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 15 अक्तूबर तक चलेगा। पहले चरण में तीन जोड़ी ट्रेनों का रूट बदलने के साथ कई ट्रेनें निरस्त की गई थीं। दूसरे चरण में तीन जोड़ी और तीसरे चरण में एक जोड़ी ट्रेन निरस्त कर दी गई थी। रूट की प्रमुख ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री लगातार परेशान हैं।
अमेठी, गौरीगंज स्टेशन से वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी करते हैं। इसके अतिरिक्त जनता मेल, पंजाब मेल व काशी विश्वनाथ जैसी ट्रेनों से लोग सफर करते हैं। शनिवार को अप व डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, गरीब रथ, बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। निरस्त चल रही अन्य ट्रेनों का संचालन वाराणसी में काम पूरा होने के बाद होगा।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि ट्रेनों का रूट बदलने व निरस्त होने से यात्रियों की संख्या कम हुई है। जल्दी ही सभी ट्रेनें पहले की तरह चलने लगेंगी। शनिवार को अप व डाउन अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग से हुआ।