Fault happened again, power crisis lasted for 10 hours

केबल ठीक करते कर्मचारी

जगदीशपुर(अमेठी)। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के कठौरा स्थित 33 केवीए के केबल में दोबारा फाल्ट होने से महोना और शुकुलबाजार की बिजली आपूर्ति दस घंटे ठप रही। जिससे यहां की डेढ़ लाख की आबादी को अंधेरे में रहना पड़ा। इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

बृहस्पतिवार की रात 8.40 बजे एकाएक कठौरा स्थित 33 केवीए के केबल में फाल्ट आ गया। इसके बाद महोना और शुकुलबाजार की आपूर्ति बंद कर दी गई। पूरी रात बिजली कर्मचारी फाल्ट को खोजने में लगे रहे। शुक्रवार की सुबह छह बजे तक फाल्ट ठीक करने के बाद बहाल की गई। जिससे दोनों पावर हाउस के लगभग डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई।

महोना पावर हाउस के कमरौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंदुरवा, पलिया पश्चिम, पूरे गंगा महतब, कोयलारा मुबारकपुर, बरसंडा, सवना, बाबागंज, रसूलपुर, पूरे स्वयंवर शुक्ल, पूरे छिटई, पूरे दीना पाठक, पूरे शंभू, पूरे रमजानी, पूरे भरथा, पूरे बबुइन आदि कई गांवों के लोगों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी।

उपखंड अभियंता राजेश चौहान ने बताया कि रास्ते में बिजली लाइन पर पेड़ के गिर जाने से 33 केवीए कठौरा के केबल में फाल्ट आया था। जिसे ठीक किए जाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *