संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:08 AM IST
अमेठी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। शहर स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में खेल प्रतियोगिता चल रही है। 22 अगस्त को फुटबाल बालक वर्ग और 23 अगस्त को एथलेटिक्स बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित थी।
बारिश के चलते स्टेडियम परिसर स्थित खेल मैदान में जलभराव होने से 22 और 23 अगस्त को होने वाली प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद विहारी श्रीवास्तव ने बताया कि स्थगित खेल प्रतियोगिता की तिथि मैदान सूखने के बाद निर्धारित की जाएगी।