
विजेता खिलाड़ियों के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी
भादर (अमेठी)। त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के प्रांगण में अंतर्गत केंद्र फुटबाॅल प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 63,93,239 बटालियन ,91,101,104 आरएएफ, जीसी त्रिसुंडी ,जीसी प्रयागराज, जीसी चंदौली समेत दस टीमों ने हिस्सा लिया।
पांच दिवसीय मैच में फाइनल मुकाबला शनिवार को ग्रुप केंद्र जीसी त्रिसुंडी और ग्रुप केंद्र चंदौली के बीच खेला गया। ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी के कप्तान भास्कर मंडल और ग्रुप केंद्र चंदौली के कप्तान शिवानंद सिंह की टीम आमने-सामने उतरी । कांटे की टक्कर में ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी की टीम ने ग्रुप केंद्र चंदौली को 3-1 से 2 गोल की बढ़त लेकर हरा दिया। रेफरी की भूमिका राहुल कन्नौजिया ने निभाया। मुख्य अतिथि डीआईजी जीसी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीआईजी ने कहा कि हारे हुए खिलाड़ी परेशान न हों कमियों को दूर करते हुए अधिक मेहनत करके आने वाली अन्य प्रतियोगिता में विजेता बनें । इस मौके पर पीके राय, बीएल वर्मा, सुमित कुमार, रवि कुमार,अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे । (संवाद)