भादर। बीआरसी पर बुधवार को दो स्कूल की ओर से शिक्षा चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम में बच्चों के शैक्षिक प्रगति में सुधार विषय पर चर्चा करते हुए योजनाएं बताई गई। शैक्षिक दृष्टि से निपुण हो चुके बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। ब्लाॅक संसाधन केंद्र सभागार में कंपोजिट विद्यालय भादर-प्रथम व ग्राम पंचायत घोरहा की ओर से शिक्षा चौपाल लगाई गई। शिक्षा चौपाल में निपुण भारत मिशन और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक प्रगति में सुधार पर विस्तार से चर्चा हुई। बीईओ शिवकुमार यादव ने निपुण बच्चों और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

बीईओ ने कहा कि अब पहले जैसी पढ़ाई नहीं है। हर दिन स्कूल में क्या पढ़ाया जाना है, यह पहले से निश्चित है। बच्चा जिस दिन गैरहाजिर रहता है,उस दिन के पाठ को वह जीवन भर नहीं सीख पाता है। अभिभावकों को बच्चों की अच्छी शिक्षा के मामले में पड़ोसी बच्चों से प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूलों का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों को बच्चों से घर के काम न लेने की नसीहत दी।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि निपुण भारत मिशन की शतप्रतिशत सफलता के लिए अभिभावकों का विद्यालय और शिक्षकों के संपर्क में बराबर बने रहना सबसे जरूरी है। एआरपी त्रिवेणी यादव ने कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों के निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। एआरपी राजकुमार पटेल ने कहा कि परिषदीय विद्यालय अब पढ़ाई और संसाधनों के मामले में कान्वेंट स्कूलों से किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं है। अभिभावक प्रभाकर मिश्र ने कहा कि स्कूल के शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं। मदीना बेगम ने भी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की।

चौपाल में अगस्त माह में कक्षा में सबसे अधिक उपस्थिति वाले तीन तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक संग्रामपुर के छाछा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को बीईओ सुमन मिश्रा की मौजूदगी में शिक्षा चौपाल आयोजित हुई। जिसमें निपुण भारत मिशन कायाकल्प डीबीटी नवोदय विद्यालय आवेदन पत्र कन्या सुमंगला राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति हेतु परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र एवं अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के संदर्भ में चर्चा हुई। विद्यालय में संचालित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निपुण छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान ने पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एआरपी प्रदीप कुमार तिवारी, आशुतोष मिश्र, अविनाश चंद्र मौर्य, संतोष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र यादव मौजूद रहे।

निपुण छात्र -छात्राएं-

कार्यक्रम में परी, अनादि गुप्ता,अर्श यादव,शिवांश, अनन्या,अनवी, जिया, अंशिका,रिशू पाल, हैप्पी, शैलेन्द्र, विवेक, खुशी, प्रिया, सौरभ,रिया,पायल सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चे -निखिल, अर्पित, श्वेता, रिशु पाल, करिश्मा, दीपक, आरती, आर्यन, क्रीम,परी को निपुण विद्यार्थी के सम्मान से नवाजा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *