एक महीने में खराब हुए 83 ट्रांसफॉर्मर, लोड बढ़ने से दे रहे जवाब
कई दिन बिना बिजली पड़ते हैं बिताने
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। भीषण गर्मी में जिले के बिजली उपभोक्ता पॉवर कॉर्पोरेशन की लापरवाही व मनमानी का दंश झेल रहे हैं। लोड बढ़ने की वजह से रोज ही दो-चार ट्रांसफॉर्मर फुंक रहे हैं। अप्रैल माह में ही 83 ट्रांसफार्मर फुंके थे।
इन दिनों तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग भीषण गर्मी से बिलबिला रहे हैं। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों के पास बिजली उपकरण का प्रयोग ही एकमात्र साधन बचता है। हालांकि, पॉवर कॉर्पोरेशन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने की जगह और बढ़ गई है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, गौरीगंज, अमेठी, जगदीशपुर व तिलोई विद्युत वितरण खंड में तीन लाख दो हजार बिजली उपभोक्ता हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए उपभोक्ता बड़ी संख्या एसी, कूलर, पंखा, फ्रिज आदि उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इससे ट्रांसफॉर्मरों पर भार बढ़ गया है। क्षमता न बढ़ाने व ठीक से रखरखाव न होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर फुंक रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार्, विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमेठी में सबसे अधिक 32 व जगदीशपुर में 22 ट्रांसफाॅर्मर बीते अप्रैल माह में खराब हुए। 25 केवी के ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने की संख्या अधिक है। चारों खंडों में 54 ट्रांसफार्मर 25 केवीए के खराब हुए थे। इससे उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। पॉवर कॉर्पोरेशन के अफसर 48 घंटे के भीतर खराब ट्रांसफाॅर्मर सही करने का दावा करते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
अप्रैल माह में खराब ट्रांसफाॅर्मरों का आंकड़ा
खंड – संख्या
गौरीगंज – 14
अमेठी – 32
जगदीशपुर – 22
तिलोई – 15
कुल – 83
वर्जन
गर्मी के दिनों में अचानक ट्रांसफाॅर्मर पर भार बढ़ जाता है। इसकी वजह से खराब हो जाते हैं। ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटे के भीतर दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश होती है। जहां उपभोक्ता अधिक होते हैं वहां वैकल्पिक ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की जाती है।
-वेंकट रमन, अधिशाषी अभियंता, कार्यशाला खंड-अयोध्या