संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 30 Nov 2023 12:46 AM IST

अमेठी। बढ़ती महंगाई व गैस सिलिंडर के दामों के खिलाफ आज (बृहस्पतिवार) को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी अनिल सिंह ने बताया कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए क्रमशः 450 एवं 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया है। जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलिंडर अभी भी बढ़े हुए दामों पर मिल रहे हैं।

प्रदेश में महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है, जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलिंडर देने की घोषणा एवं जहां उनकी सरकार है। प्रदेश में भी आमजन को 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की मांग कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *