संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Wed, 17 May 2023 12:14 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के बाद गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। दिन-प्रतिदिन पारा चढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रही तपिश ने गर्मी में इजाफा कर दिया है। सुबह करीब दस बजे तक मौसम ठीक रहने के बाद शुरू होने वाली गर्मी दिन चढ़ने के साथ बढ़ती ही जाती है। तेज गति से हवाएं चल रही हैं तो बाहर निकलने वाले राहगीर कुछ ही क्षण में छांव खोजने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं। पारा चढ़ने के साथ सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है। मंगलवार को तापमान 39.5 डिग्री तक पहुंच गया। टोपी व छाता लेकर ही लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि इसके बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली। बार-बार लोग गला तर करते दिखे। गर्मी में इस वृद्धि के कारण कूलर, एसी, फ्रिज की मांग में इजाफा हुआ है। पानी के संकट से जूझते शहरी इलाकों में दुश्वारी बढ़ गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीता राम मिश्र ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्शियस तो न्यूनतम 24 डिग्री रहा। सापेक्षित आर्द्रता अधिकता 90 तो न्यूनतम 38 प्रतिशत रहीं। 3.6 किलामीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी पूर्वी हवाएं चली। मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ दिन तक तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। आगामी 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा तो हवा सामान्य से गति आगे भी पूर्वी चलने की संभावना है। गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल अभी कोई संभावना नहीं है।

अघोषित बिजली बनी मुसीबत

ग्रामीण क्षेत्रों में तो इन दिनों सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार बिजली की अघोषित कटौती के कारण इन्वर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं।

विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे डॉक्टर

फिजीशियन डॉ. शुभम पांडेय ने बताया कि सावधानी बरतने से ही मौसमी बीमारी से बचा जा सकता है। मौजूदा समय में दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्घि हो रही है। इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में साफ सफाई के साथ खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कहा कि घर से बाहर निकलने के दौरान पानी पीकर निकलें। समय समय पर नींबू पानी लेते रहें। कड़ी धूप से घर पहुंचने पर तत्काल पानी न पीएं। कुछ देर आराम से बैठने के बाद ही पानी पीएं। खान पान पर विशेष ध्यान दें। तेल मसाले वाले भोजन से बचें। यदि तबियत खराब होती है, तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *