संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sat, 03 Jun 2023 12:04 AM IST

Miscreants shot the man

घायल युवक

इन्हौना (अमेठी)। सीवान में पंप सेट की रखवाली कर रहे युवक पर बीते बृहस्पतिवार की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को मृत समझ बदमाश फरार हो गए। शोर सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शिवरतनगंज थाने के पेंडारा गांव निवासी आदित्य कुमार सिंह गुरुवार की रात सीवान में अपने खेत पर लगे पंप सेट की रखवाली करने गए थे। रात में अचानक पहुंचे बदमाशों ने आदित्य पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद आदित्य को मृत समझकर बदमाश भाग गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे।

पंप सेट पर आदित्य को लहूलुहान देख परिजनों व ग्रामीणों के होश उड़ गए। युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद से ही पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *