संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 14 Sep 2023 12:10 AM IST
अमठी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चार सितंबर को धरना-प्रदर्शन के दौरान बदायूं में शिक्षक नेता को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चार सितंबर को पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की लंबित परेशानी दूर करने के लिए धरना-प्रदर्शन हुआ था। बदायूूं बीएसए ने संगठन जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा से अभद्रता कर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर निलंबित कर दिया था। इसको लेकर बुधवार को जिले में शिक्षक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करने के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बीएसए बदायूं के खिलाफ कार्रवाई करने व निलंबित शिक्षक को ससम्मान बहाल करने की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, अरुण कुमार सिंह, शशांक शुक्ल, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार व गंगाधर शुक्ल आदि मौजूद रहे।