Garden occupied, hearing not held even after complaint

थाना दिवस पर फरियादियों की सुनते पुलिस अ​धिकारी

अमेठी। जिले के 16 थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां पर जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने कुछ का मौके पर निस्तारण किया। शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित करने की बात कही। पेश है रिपोर्ट

पांच बार शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

भादर। पीपरपुर में चल रहे थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार परशुराम व इंचार्ज थाना प्रेम चंद्र गौतम के समक्ष छिवरहा मजरे नरवहनपुर गांव निवासी मंजू देवी ने रोते हुए कहा कि साहब…. बाग पर कब्जा हो रहा है। शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। कहा कि पांच बार एसडीएम व संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की, लेकिन उसका निस्तारण नहीं हुआ। राजस्व निरीक्षक लाल मणि को फोर्स के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

पीपरपुर में 10 शिकायतों में चार का मौके पर निपटार हुआ। मॉडल थाना रामगंज पर प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस 10 फरियादियों ने अपनी शिकायत सुनाई। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष आठ के लिए राजस्व व पुलिस की गठित कर निस्तारण के लिए रवाना की गई। (संवाद)

जनवरी से लगा रहे चक्कर, नहीं मिला कब्जा

बाजारशुकुल। नायब तहसीलदार बलबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में रस्तामऊ गांव निवासी शत्रुघ्न लोधी ने कहा कि साहब बैनामा की भूमि पर कब्जा नहीं मिल रहा है। जनवरी से दिवस दर दिवस गुहार लगा रहा हूं। बताया कि बैनामा की भूमि की खारिज दाखिल हो गई। हदबरारी भी कराया। पत्थर नसब का आदेश हुआ मेड़बंदी भी हुई। लेकिन विपक्षी भूमि पर कब्जा नहीं करने दे रहे है। सुनवाई के बाद नायब तहसीलदार ने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर कब्जा दिलाने व कब्जा दिलाने में अवरोध करने वाले पर केस दर्ज कराने को कहा। (संवाद)।

दिवस में मिला न्याय

फुरसतगंज। थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में निगोहा गांव निवासी शिव कुमारी ने प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा व राजस्व निरीक्षक अतहर खान से अपनी भूमि पर मकान निर्माण नहीं कर पाने की पीड़ा सुनाई। बताया कि विपक्षी निर्माण में बाधा करने के साथ विवाद कर रहे है। दूसरे पक्ष को बुलाया, दोनों पक्षों के तर्क व कागजों का परीक्षण करने के बाद शिव कुमारी को मकान बनाने को कहा। विपक्षी को अवरोध करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दिवस में न्याय मिलने के बाद शिव कुमारी प्रसन्न नजर आई। दिवस में पांच शिकायत आए, जिनमें से एक का मौका पर निस्तारण हुआ। (संवाद)

सात में सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण

इन्हौना। दो पुलिस व पांच राजस्व से जुड़ी शिकायत प्राप्त हुई। दिवसाधिकारी उपनिरीक्षक राम गोपाल यादव व राजस्व निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने एक का मौके पर निस्तारण कराते हुए अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर निस्तारित करके रिपोर्ट देने को कहा। तिलोई के मोहनगंज थाने में 14 शिकायतें आई। (संवाद)

पानी के परेशान दिखे फरियादी

जायस। कोतवाली में एसडीएम फाल्गुनी सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस में सात फरियादियों ने पीड़ा एसडीएम को सुनाई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को शिकायत सौंपते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने को कहा। दिवस में गर्मी के दौरान फरियादी पानी के लिए परेशान दिखे। एक कैन पानी की व्यवस्था की गई तो जो ज्यादा समय तक लोगों को राहत नहीं दे सकी। कैन में पानी समाप्त होने के बाद फरियादी व कर्मी पानी खोजते नजर आए। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *