संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 20 Oct 2023 12:43 AM IST
अमेठी। पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम ने बृहस्पतिवार को भोजपुर गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 35 उपभोक्ताओं ने बकाया भुगतान जमा किया। अधिशासी अभियंता अमेठी रोहित सिंह के साथ एसडीओ राजीव यादव व अवर अभियंता मो. सलीम ने भोजपुर गांव में चेकिंग अभियान चलाया। कुल 42 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 12 केवीए का लोड बढ़ाया गया। साथ ही 35 उपभोक्ताओं से बकाया बिल भुगतान के रूप में एक लाख 25 हजार रुपए जमा कराया गया। अधिशासी अभियंता रोहित सिंह ने कहाकि अगर कोई भी बिजली चोरी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।