
नाराज ग्रामीणों को शांत करवाते तहसीलदार
बाजारशुकुल(अमेठी)। थानाक्षेत्र के बाजगढ़ गांव में रविवार को बिना अनुमति ग्राम सभा की भूमि कलश स्थापित होने की सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंची टीम ने पैमाइश कराते हुए पूजा समिति पदाधिकारी व गांव के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो बंजर जमीन से हटाते हुए उसे दूसरी जगह पर रखवाया। उधर, कलश हटवाने के बाद पूजा समिति पदाधिकारियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव में पुलिस टीम तैनात की गई है।
बाजगढ़ गांव में श्री श्री महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारियों की ओर से रविवार को दुर्गा प्रतिमा स्थापना से पूर्व कलश यात्रा के बाद पीपल के पेड़ के नीचे कलश को स्थापित किया गया। बिना अनुमति सरकारी भूमि पर कलश स्थापना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राहुल कुमार व एसओ अवनीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चार घंटे तक ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने कलश को बंजर भूमि से हटाते हुए दूसरे स्थान पर रखवाया। कलश हटाने के बाद समिति कार्यकर्ता व ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है।
तहसीलदार राहुल कुमार ने बताया कि जहां पर कलश स्थापित किया जा रहा है वह बंजर भूमि के नाम दर्ज है। समझाने बुझाने के बाद कलश को गांव में नीम के पेड़ के नीचे रखवा दिया गया है। एसओ अवनीश कुमार चौहान का कहना है शांति व्यवस्था बनाने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है बाकिउच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।
तीन साल से लगी प्रतिमा
समिति अध्यक्ष जितेंद्र पासी का बताया कि तीन वर्षों से पुराने पीपल के पेड़ के नीचे मां की छोटी प्रतिमा रखकर नवरात्र में पूजा पाठ किया जाता है। नौ दिन बाद प्रतिमा का विसर्जन होता है। भूमि पर कब्जा समिति नहीं कर रही है। सिर्फ नौ दिन प्रतिमा स्थापित कर पूजा ही ग्रामीण करते है। पूजा की अनुमति के लिए 14 अक्तूबर को आवेदन किया गया है। प्रशासन ने जबरन कलश हटाया जो न्याय संगत नहीं है।