संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 09 Sep 2023 12:02 AM IST
अमेठी। हालांकि जिले में लंपी वायरस का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन, सतर्कता के मद्दनेजर बेनीपुर गांव के पास अन्य बीमारियों के कारण बीमार मिले दो मवेशियों को अलग रखा गया है। उनकी निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक के गांव बेनीपुर चौराहे के पास एक गोवंश बीमार मिला। उसके पूरे शरीर पर जगह-जगह गांठे हो गई थी और पेट के पास घाव भी हो गया था। स्थानीय लोगों ने सूचना तत्काल विकास एवं पशु चिकित्सालय के अफसरों को दी। ब्लॉक संग्रामपुर के गांव जरौटा निवासी ललित मिश्रा की गाय के शरीर में गांठे निकल आई हैं कई दिनों से पीड़ित है। पीड़ित पशुपालक ने सूचना पशु चिकित्सालय को दी है। प्राइवेट उपचार भी कर रहे है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि जिले में एक भी पशु लंपी वायरस से बीमार नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक गौशालाओं में संरक्षित व पशु पालकों के मवेशियों को 20 हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 25 हजार वैक्सीन आ गई है। 25 हजार वैक्सीन की डिमांड की गई है। अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। कुछ जगहों पर बीमार पशुओं की सूचना मिली है, इस पर उन्हें अन्य पशुओं से अलग रखने को कहा गया है।