अमेठी। बुखार के बढ़ रहे मरीज परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। बुखार के वार का सबसे ज्यादा असर दवा के कारोबार पर पड़ा है। बाजार में बुखार के दवाओं की मांग सबसे अधिक है। जुलाई में पांच लाख तक बिक्री थी, लेकिन सितंबर माह में बाजार में पैरासिटामोल की बिक्री करीब 30 लाख रुपये तक पहुंच गई। इधर, प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली दवाओं का स्टॉक भी खत्म होने लगा है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि बुखार की दवाओं की मांग सबसे अधिक बढ़ गई है। सबसे ज्यादा डिमांड पैरासिटामोल की है। एक अनुमान के मुताबिक, सितंबर माह में करीब 30 लाख रुपये की पैरासिटामोल की दवा जिले भर में बिकी है। जबकि प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली कई दवाएं बाजार में हैं। इनकी भी मांग बढ़ गई है। कई दवाओं के स्टाक खत्म हो चुका है। इतना ही नहीं एंटीबायोटिक दवाओं की भी काफी मांग है।

प्लेटलेट्स की कमी बन रही मुसीबत

डेंगू के साथ ही बुखार में भी प्लेटलेट्स की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। दाे दिन बुखार आने के बाद जांच कराने पर प्लेटलेट्स सबसे कम मिल रहा है। ऐसे में समस्या बढ़ती जा रही है। इसकी खास वजह यह है कि जिले में सरकारी ब्लड बैंक न होने के कारण मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए सुल्तानपुर या लखनऊ जाना पड़ता है। इससे मरीजों को काफी समस्या से जूझना पड़ता है।

अस्पताल में उमड़ी भीड़

शुक्रवार को असैदापुर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रही। 1184 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें सबसे अधिक 437 मरीज बुखार के ही रहे। फिजीशियन डॉ. शुभम पांडेय ने बताया कि इस मौसम में लोगों की सेहत के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमारियों का प्रकोप कम हो।

इन दवाओं की सबसे ज्यादा मांग

पैरासिटामोल- बुखार आने पर

लिवोसेट्रिजीन- एंटी एलर्जी

एजिथ्रोमाइसिन- एंटीबायोटिक

एसिक्लोफेनाक- दर्द की दवा

मरीज एक नजर में

3 अक्तूबर 2023

– 715 बुखार

– 4 डेंगू संदिग्ध

– 0 डेंगू कन्फर्म

04 अक्तूबर 2023

– 475 बुखार

– 5 डेंगू संदिग्ध

– 0 डेंगू कन्फर्म

05 अक्तूबर 2023

– 578 बुखार

– 5 डेंगू संदिग्ध

– 5 डेंगू कन्फर्म

06 अक्तूबर 2023

– 437 बुखार

– 9 डेंगू संदिग्ध

– 4 डेंगू कन्फर्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *