संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:08 AM IST
अमेठी। अमर उजाला ने 17 अगस्त के अंक में बैंक में आधार सीड न कराने वाले नौ हजार बुजुर्गों की पेंशन रोकने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण निदेशक ने अब बुजुर्गों के खातों का आधार सीड कराने की जिम्मेदारी अफसराें को सौंपी है। इसके लिए लिखापढ़ी शुरू हो गई है। वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन कई माह से जारी नहीं हो रही है। इसके कारण बुजुर्गों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा था। शासन ने जब पेंशन की राशि उनके बैंक खातों में भेजने की कार्रवाई शुरू की तो 9076 लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसा नहीं पहुंचा। विभाग ने जांच की तो पता चला कि इन लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाते में सीड न होने के कारण पैसा भेजना संभव नहीं हो रहा है। इस खबर को अमर उजाला ने प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया। निदेशक समाज कल्याण ने इसका संज्ञान लेते हुए अफसरों को पत्र भेजा है।
जिसमें जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बैंक के जिला समन्वयक, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम के साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर आधार सीडिंग से बचे पेंशनरों का भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनपीसीआई) पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर आधार सीड कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि सभी संबंधितों को पत्र भेजा जा रहा है।