जायस (अमेठी)। मवई गांव की बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शनिवार को गांव पहुंचा। कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को बुजुर्ग की मौत हुई थी। पौत्री ने घर के ही दो लोगों पर पिटाई से मौत का आरोप लगाया था। हालांकि, अभी तक मौत का रहस्य बरकरार है। परिजन व पुलिस पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
जायस थाने के मवई गांव निवासी बुजुर्ग शिवकुमारी (60) की शुक्रवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद पौत्री नंदनी के वायरल वीडियो में परिवार के दो सदस्यों पर पिटाई का आरोप लगाया गया था। हालांकि किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव शनिवार को गांव पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम का संस्कार कर दिया। परिजन व पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।
एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो गया।