संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jun 2023 12:13 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। दहेज में बुलेट नहीं मिला तो पहले पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद मारपीट कर धमकाया। ससुराल पहुंचकर पत्नी को तीन तलाक बोलकर चला गया। शनिवार को एसपी के आदेश पर अब इस मामले में मुकदमा किया गया है।
कमरौली के सिंदुरवा नियांवा की नसरीन बानो ने एसपी डॉ. इलामारन जी से मिलकर अपना दर्द सुनाया। कहा कि उसका निकाह 18 नवंबर 2021 को बाजारशुकुल के पूरे बहबल महोना निवासी फहीम अहमद से हुआ था। कहा कि निकाह के वक्त उसके पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया। बाद में उसके पति उसे अपने मुंबई स्थित आवास पर ले गए। आरोप है कि इसके बाद से दहेज में बुलेट की मांग को लेकर उसे आएदिन प्रताड़ित किया जाने लगा। उसकी पिटाई की गई, जब वह बेहोश हो गई तो उसे जाफरगंज नियावां मोड़ पर छोड़कर चले गए।
आरोप लगाया कि 31 मई को उसके घर पर कोई नहीं था तो फहीम अहमद ने पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। बाद में तीन तलाक बोल दिया। इस मामले की शिकायत उसने एसपी से की। महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला थानाध्यक्ष ममता रावत ने बताया कि पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।