अमेठी। तीन माह के लंबे इंतजार के बाद बुजुर्गों की पेंशन शासन ने जारी कर दी है। बैंक खाते में आधार सीड न कराने वाले 9,076 वृद्धाें की पेंशन खाते में नहीं पहुंच सकी है। इसके लिए विभाग ने पेंशनरों से जल्द आधार सीड कराने को कहा है।

वृद्धा पेंशन के सहारे अपना खर्च चलाने वाले बुजुर्गों के सामने पेंशन न आने से समस्या खड़ी हो रही थी। वे विभाग के चक्कर लगाकर पेंशन आने की जानकारी ले रहे थे। अप्रैल से पेंशन की राशि जारी न होने से तमाम बुजुर्गों के सामने आर्थिक समस्या बनी थी।

शासन ने पेंशन के पुराने 78229 आवेदकों की पेंशन जारी कर दिया है। पेंशन पाने का इंतजार कर रहे 9076 पेंशनरों ने अभी तब बैंक खातों में आधार को सीड नहीं कराया है। इसके चलते बुजुर्गों को निराशा हाथ लग गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि 9076 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण उनके द्वारा किया गया है। बैंक खाते में आधार सीड नहीं होने से निदेशालय समाज कल्याण विभाग से पेंशन भेजना संभव नहीं हो रहा है। उन्होंने पेंशनरों से बैंक में आधार सीड कराने काे कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *