Reward of 25-25 thousand on six wanted in the murder of BJP booth president

दिनेश सिंह फाइल फोटो

अमेठी। भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को नये सिरे से टास्क दिया गया है। इसमें सर्विलांस टीमों को भी सहयोग के लिए कहा गया है। अभी तक इस मामले में दो को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी है।

संग्रामपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह (40) की 18 जुलाई की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने भिटहरी के पास ओवरटेक कर पिटाई कर दी। पिटाई से दिनेश की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक दिनेश सिंह की पुत्री शालिनी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी संजय उर्फ मुन्ना सिंह, दीपक सिंह, पंचम सिंह व प्रतापगढ़ जिले के अंतू थानाक्षेत्र के जमादार का पुरवा उमरी निवासी रवि शंकर पांडेय पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच की पता चला कि मुन्ना सिंह सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों की पुलिस हिरासत में तमंचा लिए पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के कहने पर साजिश के तहत रविशंकर पांडेय, दीपक सिंह, ऋषभ सिह, विमल सिंह, अभय प्रताप सिंह,सुरेन्द्र यादव व राम करन वर्मा ने दिनेश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 25 जुलाई को रविशंकर पांडेय व दीपक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

घटना में वांछित फरार चल रहे संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ऋषभ सिंह, विमल सिंह, अभय प्रताप सिंह उर्फ बादल सिंह, सुरेन्द्र यादव व राम करन वर्मा की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।एसपी डॉ. इलामारन जी. ने प्रकरण की अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की। इसके बाद फरार सभी छह आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्तों को पकड़वाने में मदद करने वालों का नाम गुप्त रखते हुए इनाम राशि दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *