अमेठी। गौरीगंज थाने के पलिया वार्ड में सोमवार को एक व्यक्ति के घर आयोजित भोज कार्यक्रम में मामूली विवाद में गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के आठ तो दूसरे पक्ष के 15 लोगों को हिरासत में लिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में पाबंद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पलिया वार्ड में सोमवार को एक व्यक्ति के घर भोज का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में आयोजक लोगों का स्वागत कर भोजन कराने में जुटे थे। इसी बीच किसी बात पर गांव के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मार-पीट होते देखकर आयोजक ने सूचना पुलिस को दी।
दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए फोर्स ने दौड़ाकर विवाद कर रहे लोगों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के राम भवन, दिनेश मिश्र, हरिकेश, शिवकरन यादव, अरुण यादव, मुकेश यादव, रामकरन व राम कृपाल को मौके से पकड़ा गया। दूसरे पक्ष के अनिल कुमार, बाबूलाल, विकास, रामसमुझ, रामखेलावन, रज्जन, भोला, अनिल सरोज, अयोध्या सरोज, बबलू, संगमलाल, श्यामराज, संतलाल व धर्मेद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
विवाद में घायलों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया है। एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि शांतिभंग के अंदेशों में पाबंद करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
तमंचे पर डिस्को का वीडियो भी वायरल
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक डीजे की धुन पर तमंचा लेकर डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो कहां का है। अधिकृत रूप पुष्टि नहीं हो सकी है। एसएचओ अमर सिंह ने बताया की वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। यदि वीडियो होगा तो उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पठानपुर में भी हुआ विवाद
गौरीगंज थाने के पठानपुर गांव में भी सोमवार को श्यामलाल व शिवप्रसाद पक्ष के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष से विनीता, मनीषा, नीश व सालू तो दूसरे पक्ष सरोजा, सीता शिव प्रसाद घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा उपचार व मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।