अमेठी। मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में नियमों की अनदेखी करना 138 ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव को भारी पड़ रहा है। नियम के तहत मजदूरी का भुगतान श्रमिक के खाते में होना चाहिए। लेकिन, यहां पर उसके खाते में न देकर दूसरे के खाते में धनराशि भेजकर उसका वितरण कराया गया। जांच में मजदूरों ने काम होने और पैसा मिलने की बात भी स्वीकार की। नियमों की अनदेखी करने पर 138 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव से 1.68 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता किए जाने की शिकायत पूरे इक्काताज पुर निवासी सुरजीत यादव ने किया था। जांच के लिए डीएम के आदेश पर कमेटी गठित की गई थी। जांच में 138 ग्राम पंचायतों में नियमों की अनदेखी का मामला आया। डीपीआरओ श्रीकांत यादव बताते हैं कि जून 2020 से यह व्यवस्था की गई थी कि श्रमिकों का भुगतान उनके बैंक खाते में पीएफएमएस के जरिए किया जाएगा। लेकिन, इन गांवों में श्रमिकों के खाते में पैसा न भेजकर दूसरे के खाते में मजदूरी भेजी गई। बाद में उसे निकालकर वितरण किया गया। नियमों की अनदेखी के मामले को गंभीरता से लिया गया है।
डीपीआरओ ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित जवाब मांगा गया था। जिसका संतोष जनक जवाब न मिलने पर अब 1.68 करोड़ की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
इन गांवों में हुई अनदेखी
बहादुरपुर ब्लॉक के तेंदुआ, मुसाफिरखाना के गुन्नौर, बरना मुबारकपुर, टिकरा बैजनाथ, उमामिश्र पुर, रंजीतपुर, पिंडारा ठाकुर, जाखा शिवपुर, मानामदनपुर, धरौली, दादरा, चितईपुर, चंदीपुर, भनौली, औरंगाबाद, भददौर, सादीपुर, तिलोई के रमई, कमई, भेलाईकला, सेमरौता, ढोढनपुर, हसवा,असनी, भादर के गुडूर, सरैया, नेवढिया, नरबहनपुर, दहियावां, छीड़ा, खरगीपुर, दसईपुर ग्राम पंचायत शमिल है।
वहीं, भेटुआ के नरसिंहभानपुर, राजापुर कल्याण, सनहा टिकरी, गैरिकपुर, उसका, शिवगढ़ जलालपुर, पश्चिम दुआरा, कुडवा, सरुवावा, पिंडोरिया, मई, मनीरामपुर, मडेरिका, कमासिन, कडेरगांव, बसहूं, घाटमपुर, बैसड़ा, शाहगढ़ के सेवई हेमगढ़, दुलापुरकला, सोरांव, बाजारशुकुल के हुसैनपुर, बाहरपुर, विशम्भरपटटी ,सित्थन, संग्रामपुर के ठेंगहा, पुन्नपुर, कनू, धोंए, गंगापुर, संग्रामपुर, कसारा,नेवादा कनू शामिल है।
जामो के परसरामपुर, लालुपुर ढबिया, दिक्खनवारा, लखना बसंतपुर, राजामऊ, जनापुर, गोरियाबाद, हरकरनपुर, वर्रा, ऐंधी, सरमें, भोंए, रामबक्सगढ़ अचलपुर, बाबूपुर, डीघागोपालपुर, बलभद्रपुर, मवई, उमराडीह, भीखीपुर, शाहपुर, अजबगढ़, बाजगढ़ी, गौतमपुर, हरदो, गौरा, सूखीबाजगढ़, घोसियान, लोरिकपुर, कटारी, चिटहुला, पूरबगौरा, मयास, कल्याणपुर व सम्भई व अमेठी के महराजपुर, कुशीताली, डेहरा, चर्तुभुजपुर, डेढपसार, हथकिला, कटराफूलकुंवर, महसो, उमापुर गानापटटी, राजापुर कोहरा, नरैनी, रामगढ़, दांदूपुर, कोरारी गिरधरशाह, रायपुर फूलवारी, लोनियापुर, जंगलरामनगर, लोहरता, कोहरा, वियसिया, बेनीपुर, रामदयपुर, कटरामहरानी, सरायखेमा, मोचवा, ककवा, घाघूघार, गंगौली, गडेरी, ताला, बाहापुर, दरखा, बरियापुर, सरवन, भुसहरी, खेरौना, हिम्मतगढ़ व रेभा ग्राम पंचायतें शामिल हैं।