संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 12 May 2023 12:06 AM IST
अमेठी। मतदान केंद्र कटरा राजा हिम्मत सिंह पर वार्ड संख्या दो व तीन पर मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां मतपेटी सील करके स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुईं। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी के पति महेश सोनी व आप उम्मीदवार रीना जायसवाल के पति हरिशंकर जायसवाल ने रास्ते में मतपेटी बदलने का आरोप लगाते हुए समर्थक संग हंगामा करने लगे।
प्रशासन के मान मनव्वल के बाद हंगामा शांत हुआ। आरोपों के बाद स्ट्रांग रूम के पास मतदान केंद्र पर सील किए गए प्रपत्रों का अवलोकन कराया गया तो सब सही निकला। (संवाद)
