संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 08 May 2023 12:10 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। महाराणा प्रताप की जयंती नौ मई को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। एडीजी पीयूष मोर्डिया ने एसपी को पत्र भेजकर चुनाव के दौरान आयोजित हो रहे जयंती समारोह में विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है।
एडीजी ने परंपरागत आयोजनों को ही मंजूरी देने का निर्देश दिया है। एडीजी ने छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने व जुलूस मार्गों पर फ्लैग मार्च कराने को कहा है। महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर पहले से पुलिस बल तैनात करने, अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करने व शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा है। एसपी डॉ. इलामारन जी. ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती व चुनाव को लेकर समुचित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।