Farmers held a meeting regarding the preparation of the rally

किसान महारैली को संबो​धित करते किसान नेता

अमेठी। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 25 सितंबर को लखनऊ में महारैली आयोजित की गई है। रविवार को प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की।

शहर के पुलिस लाइंस समीप स्थित किसान मैरिज लॉन परिसर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष हरीश सिंह उर्फ चुन्नू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संगठन के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने कहा कि 25 सितंबर को लखनऊ में किसानों की समस्याओं को लेकर महारैली आयोजित की जा रही है।

आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों को एकजुट होकर रैली में शामिल होते हुए अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल वर्मा ने कहा कि आज किसान परेशान हैं। उनकी उपज का जहां सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है वहीं तहसील ब्लाक व जिला स्तर पर शोषण हो रहा है। तहसीलों में लेखपालों और अधिकारियों की मनमानी समेत अन्य समस्याओं को उठाया।

उन्होंने मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से महारैली को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर मंगरुराम सरोज, रूपा देवी, अयोध्या प्रसाद शुक्ल, जितेन्द्र सिंह, रामफेर, सोनू पाण्डेय, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *