गौरीगंज (अमेठी)। महिला सशक्तीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस शहर के बजाए गांव में रुख करेगी। 15 दिवसीय अभियान में चौपाल लगा महिलाओं को शिक्षा व सुरक्षा के लिए आत्म रक्षा की विधि में प्रशिक्षित किया जाएगा।

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग 15 दिन तक गांव में विशेष चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगी। चौपाल में बीट में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी महिलाओं को एकत्र कर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगी।

एसपी डॉ इलामारन जी. ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए 26 जून तक संचालित होने अभियान में घरेलू हिंसा, यौन हिंसा समेत अन्य महिला अपराधों की जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर डायल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इतना ही नहीं जब भी कोई महिला, युवती या छात्रा अपनी समस्या से ग्रसित होने की सूचना पुलिस को देगी तो महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समस्या का अंकन रजिस्टर में करते हुए अफसरों को सूचित कर त्वरि निस्तारण का प्रबंध सुनिश्चित करेगी।

अभियान में महिला पुलिस कर्मी आशा बहू, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत संभ्रांत लोगों का वाट्सएप ग्रुप भी तैयार कर महिलाओं को आपदा की स्थिति में निपटने के लिए प्रशिक्षित करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *