सीएचसी में प्रदर्शन कर अधीक्षक को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन
मांगें पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
जामो (अमेठी)। मानदेय नहीं मिलने से परेशान आशा बहुओं का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। संगठन के बैनर तले सीएचसी में प्रदर्शन कर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद अधीक्षक को तीन सूत्री ज्ञापन देकर जल्द मांगें पूरी करने की मांग की। आशा बहुओं का कहना है कि फरवरी माह से मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में आर्थिक परेशानी हो रही हैं। लगातार मांग के बावजूद मानदेय नहीं मिलने से परेशान आशा बहुओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सीएचसी परिसर का घेराव कर आरोप लगाया कि लगातार कार्य लेने के बावजूद उनके हितों की अनदेखी हो रही है।
आशा एवं आशा संगिनी को प्रोत्साहन राशि, पीबीआई व मोबाइल रिचार्ज के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं, प्रभारी अधीक्षक डॉ. शैलेद्र गुप्ता ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद आशा बहुओं ने सीएमओ को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें मार्च से अब तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने के साथ 2022-23 का पीबीआई व अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक मोबाइल रिचार्ज भुगतान कराने की मांग की है। पल्स पोलियो अभियान से पहले भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर अनीता सिंह, निशा सिंह, सुषमा द्विवेदी, वंदना सिंह, रामेश्वरी मिश्र, सितारुलनिशा व हीरामनी समेत बड़ी संख्या में आशा बहू व संगिनी मौजूद रहीं।
सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि मार्च माह का मानदेय सोमवार को भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य बकाया का भुगतान भी करा दिया जाएगा।