अमेठी। दो माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज बिजली मीटर रीडरों ने मंगलवार को एसडीओ, एक्सईन व अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। वेतन नहीं मिलने पर नवंबर माह में मीटर रीडर रीडिंग का कार्य बंद करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्र में तैनात मीटर रीडरों ने पावर कॉरपोरेशन के एसडीओ, अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर बताया है कि वह टीडीएस कन्सल्टेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत उपखंड में कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि नामित कंपनी की ओर से दो माह से मीटर रीडरों को मानदेय नहीं दिया गया है। अब तीसरा माह भी शुरू होने वाला है।

मीटर रीडरों ने कहा कि जब बिलिंग करना होता है तो वहां जाने के लिए बाइक में तेल भरवाना पड़ता है। सैलरी कम होने तथा खर्च अधिक होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। कम सैलरी के बीच कंपनी पैसा काट रही है। वेतन भी नहीं मिल रहा है।

मीटर रीडरों ने कहा कि मानदेय नहीं मिला तो नवंबर माह में मीटर रीडर रीडिंग का कार्य बंद करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर भवानी प्रसाद यादव, विशाल कुमार, राजीव मौर्य, विजय कुमार, राम सागर यादव, संदीप, राहुल, अमित कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

मीटर रीडरों ने सौंपा ज्ञापन

इन्हौना (अमेठी)। उपकेंद्र सेमरौता में तैनात मीटर रीडरों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी मोहनगंज अभिषेक मल्ल को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में लंबित मांगों का शीघ्र निस्तारण की मांग की। ज्ञापन में मीटर रीडरों का पीएफ एवं ईएसआई विवरण एवं नंबर दिलाने, दीपावली त्योहार के मद्देनजर दो माह का बकाया वेतन भुगतान एक साथ दिलाने तथा वेतन का समय निश्चित दिलाने की मांग की।

उप खंड अधिकारी मीटर रीडरों की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मनीष अवस्थी, सूरज यज्ञसैनी, सुरेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सौरभ साहू समेत बड़ी संख्या मीटर रीडर मौजूद रहे।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *