Get enough sleep to prevent mental illnesses

जागरुकता रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी।

अमेठी। मुंशीगंज स्थित इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग परिसर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। थीम के तहत छात्राओं ने मेरा मस्तिष्क मेरा अधिकार स्लोगन के साथ ही लोगों को जागरूक किया।

पैरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसडी सिंह ने बताया कि शारीरिक सक्रियता के साथ ही मानसिक रोगी को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को ऐसे लोगों की मदद करने और मनो चिकित्सक के पास ले जाने की बात कही।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कैंप का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौंधन व प्रतिनिधि फूलचन्द कसौंधन ने किया। अधीक्षक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि मानसिक रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, और समय से इलाज भी सम्भव है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बसंत राय, श्रीराज तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी।

विंधेश्वरी ग्राम उत्थान संस्थान एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कोकहा रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली निकाली गई। राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषिकांत ज्ञानी ने बीमारी के बारे में जानकारी दी। संस्थान अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपालजी सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *