गौरीगंज (अमेठी)। मामूली विवाद में बुधवार की सुबह हुए एक हिस्ट्रीशीटर ने परिवारीजनों के साथ अपने ही छोटे भाई के परिवार पर हमला बोल दिया। हमलावरों की पिटाई से जहां भाई की मौत हो गई, वहीं भाभी व भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।

गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव गूडुर निवासी शिव नायक सिंह और राम नायक सिंह (दोनों सगे भाई) गांव से बाहर निकलकर खेत में मकान बनाकर रहते हैं। बीते मंगलवार को राम नायक ने थाने में शिकायती पत्र देकर शिव नायक सिंह के अमेठी निवासी एक रिश्तेदार पर बकरी चोरी की कोशिश का आरोप लगाया था। इसी बात पर बुधवार सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान लाठी-डंडे से लैस शिव नायक सिंह, उनके दो पुत्रों व एक भतीजे के अलावा दो-तीन बाहरी लोगों ने उनके परिवार पर हमला बोल दिया। पहले रामनायक को फिर उनकी पत्नी रीना व पुत्र उत्तम को भी पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। तीनों जब जमीन पर गिर पड़े, तब हमलावर फरार हो गए।

सूचना पर पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे तो तीनों खेत में अलग-अलग जगह गंभीर रूप से जख्मी पड़े मिले। इसी बीच राम नायक के रिश्तेदार अन्नी बैजल निवासी बबलू मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय राम नायक की मुसाफिरखााना के पास ही मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया।

सूचना मिलते ही एसपी डॉ. इलामारन जी., एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ अमेठी लल्लन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को सक्रिय करने के साथ दो और टीमें गठित की हैं। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

इनसेट

पुत्र के आने पर होगा अंतिम संस्कार

भाई के हाथों मारे गए राम नायक सिंह के दो पुत्र हैं। बड़ा सत्यम व छोटा उत्तम। पिता के मौत की सूचना के बाद सत्यम दिल्ली से घर निकला है तो छोटा उत्तम मंगलवार को ही दिल्ली से घर आया था। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार बब्लू सिंह की तहरीर पर शिव नायक सिंह समेत चार नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

जल्द होगी गिरफ्तारी

एसपी डॉ. इलामारन जी. ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमें लगाई हैं। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर सभी को जेल भेजा जाएगा। बताया कि आरोपी शिवनायक सिंह थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। 2008 के बाद से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। वर्तमान में उस पर किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रकरणों में संलिप्तता नहीं पाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *