इन्हौना (अमेठी)। थानाक्षेत्र के चौधराना कस्बे में शनिवार को रिश्ते कंलकित करने का मामला सार्वजनिक हुआ। मामूली विवाद में पति ने पत्नी की दो दिन पहले जमकर पीटा था। पिटाई से घायल पत्नी का उपचार तक नहीं कराया। शनिवार को घायल पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति व सास के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है तो परिजनों व चार बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। थानाक्षेत्र के चौधराना निवासी मेराज का निकाह तेरह वर्ष पूर्व रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे कछवाह मजरे नेरथुआ के यूसुफ की बेटी नसरीन से हुआ था। नसरीन अपनी सास एवं चार बच्चों तथा पति के चौधराना कस्बे में रहती थी। कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। विवाद के दौरान दो दिन पूर्व मेराज ने नसीरन की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल नसीरन का न तो उपचार कराया और न मामले की सूचना पुलिस व मायके वालों को दी।
घायल नसीरन की शनिवार को मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। मृतका के भाई सगीर अहमद की तहरीर पर पति मेराज एवं सास कमशुल निशा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के साथ जांच में जुटी है।
एसएचओ कंचन सिंह ने भाई सगीर अहमद की तहरीर पर पति मेराज एवं सास कमशुल निशा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दो दिन पूर्व पति की ओर से पिटाई करने व उपचार नहीं कराने से मौत होने का मामला सामने आ रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मृतका नसरीन की मौत से चार बच्चों के सिर के मां का साया उठ गया है। मृतका के पुत्र एजाज, पुत्री अरबिया, अररिया एवं अल्पिया का रो रो कर बुरा हाल है। चारों बच्चे अपने मामा सगीर के पास बैठे बिलख बिलख कर रो रहे थे। बच्चो की करुण पुकार सुनकर हर किसी आंखें नम हो रही थी।