संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 11 Aug 2023 12:02 AM IST
जगदीशपुर(अमेठी)। मालगाड़ी की चपेट में आने से रेल ट्रैक किनारे मवेशी चरा रहीं महिला व पांच बकरी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।जगदीशपुर थाने के वारिसगंज गांव निवासी मेंहदी हसन की पत्नी जैनब (30) बृहस्पतिवार को गांव के पास से गुजरने वाले लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर वारिसगंज हाल्ट के पास बकरी चरा रही थी। तभी लखनऊ से वाराणसी जा रही मालगाड़ी को देखकर बकरियों को भागने की कोशिश में जुट गई। इसी बीच जैनब व पांच बकरी मालगाड़ी की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से जैनब समेत बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मालगाड़ी चालक की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने मेमो के जरिए मामले की सूचना पुलिस को दी।एसएचओ राकेश सिंह ने जैनब की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने तथा पोस्टमॉर्टम कराने की पुष्टि की है।